rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

-चल रहा है अब मरम्मत का कार्य

खाजूवाला, भारतमाला सड़क के पुल इस तरह से टूट जायेंगे, ये शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। सरकार के लाखों-करोड़ों रुपयों का पानी की तरह बहाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
भारतमाला सड़क बनी और अनूपगढ, घड़साना, सत्तासर, पूगल फलाईऑवर का निर्माण किया गया। अक्सर देखा जाता है कि सड़कों में ठेकेदार घटिया सामग्री लगाकर सरकार को चूना लगा देते हैं लेकिन भारतमाला सड़क पर बनाये गये फलाईऑवर में जनमानस की जान की प्रवाह भी किसी ने नहीं की अन्यथा ये तीनों पुल टूटते नहीं। पुल टूटने के बाद समय-समय पर यातायात भी बन्द किया गया था और मरम्मत की गई। अब खाजूवाला से बीकानेर रोड़ एटीमएम फांटा पर नहर पर बना पुल टूटने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाजूवाला-बीकानेर की मुख्य सड़क पर बना पुल टूट जाना बहुत बड़ी बात है क्योंकि ये भी भारतमाला का हिस्सा है। खाजूवाला से पूगल तक भारतमाला सड़क का निर्माण बहुत मुश्किल से हुआ था क्योंकि इसके लिए खाजूवालावासियों को आन्दोलन करना पड़ा था, ऐसे में अब नहर पर बने पुल के टूटने से ऐसा लगता है कि यहां पर भी घटिया सामग्री का जमकर प्रयोग हुआ अन्यथा यह पुल भी ना टूटता। घटिया सामग्री लगने के कारण ही ऐसा हुआ है अन्यथा इतनी जल्दी यह पुल नहीं टूटता।