rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

केन्द्रीय कानुन मंत्री एवं बीकानेर लोकसभा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल आज रहे खाजुवाला विधानसभा के चुनावी दौरे पर

खाजूवाला, केन्द्रीय विधि एवं न्याय, संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल खाजुवाला विधानसभा के चुनावी दौरे पर रहे एवं चुनावी सभा को संबोधित किया।


केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम ने बदरासर, करणीसर, 682 आरडी, हनुमाननगर, 2 एडी, अम्बेडकर नगर, आडुरी, कुम्भारवाला, डेलीतलाई, दतौर, आनन्दगढ़, 0 आरडी, 40 केवाईडी व 34 केवाईडी गांवों में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।
चुनावी दौरे में खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, खाजूवाला प्रधान ममता धर्मपाल बिरडा, जिला उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर, महामंत्री महेश मुण्ड, जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, गुमानसिह राजपुरोहित, महावीर चारण, किशनलाल ईणखिया, भाजपा पुगल मण्डल अध्यक्ष कांशीराम जाखड़, दतौर मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सातौड, खाजूवाला मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्नोई, भंवरदास स्वामी, बच्चन सिंह राठौड़, पूर्व मडी चेयरमैन सबुखा, करणीसर सरपंच गुलशेर, थारूसर सरपंच हाकम खा, आडुरी सरपंच हबीब खा, पंचायत समिति सदस्य नारायण झोरड़, पंचायत समिति सदस्य खीरदान चारण सहित भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि शामिल हुए।


गांवों में जनसंपर्क कर कमल के फूल के निशान पर बंटन दबाने की अपील करते हुए केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपनेे मत की आहुति देने की बात कही। इस मौके पर उन्होनें कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजन को राहत प्रदान की है। इतना ही नहीं विश्व में भारत को पांचवीं शक्ति बनाने में मोदी के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। मेघवाल ने कहा कि जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में भजनलाल सरकार काम कर रही है उससे प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में तीसरी बार 25 सीटों कर भाजपा उम्मीदवार विजय होगी और आमजन दिल खोलकर भाजपा को आशीर्वाद देगी। जनता के आशीर्वाद से हम चौथी बार रिकॉर्ड मतों से विजय होंगे और डबल इंजन की सरकार प्रदेश में चहुमुखी विकास करेंगी।


इस मौके पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा पिछले पांच साल के कांग्रेस शासन में खाजूवाला क्षेत्र का विकास हुआ या नहीं ये देखने वाला कोई था पर कांग्रेस के प्रत्याशी के परिवार का विकास खूब हुआ है इसी परिवार वाद , के खिलाफ एक जुट होकर सर्व समाज को हमारे लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में मतदान करना है और केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार इस क्षेत्र का विकास करेंगी ये मेरा वादा है।