











हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को अच्छी बारिश के बाद आमजन को गर्मी से राहत मिली। जिला मुख्यालय पर करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से सडक़ों पर जल भराव की स्थिति बन गई। वहीं मूसलाधार बारिश के बाद मकान गिरने से जिले में दो जनों की मौत हो गई। इसमें एक की मौत पीलीबंगा तो दूसरे की संगरिया तहसील में होने की सूचना है। इससे पहले जंक्शन मंडी सहित आसपास की मुख्य सडक़ें जलमग्न हो गई। इससे वाहन चालकों को कुछ परेशानी हुई। वहीं बरसात के बाद खरीफ फसलों को फायदा होगा। फसलों में सिंचाई पानी की कमी दूर होगी। बीते 24 घंटों के दौरान हनुमानगढ़ तहसील में 89, संगरिया में 78, पीलीबंगा 60, गोलूवाला 47, टिब्बी 116, रावतसर में 35, नोहर में 36 व भादरा तहसील में 82 एमएम बारिश होने की सूचना है। कृषि विभाग के सहायक निदेशक बीआर बाकोलिया के अनुसार बरसात से सभी फसलों को फायदा हुआ है। कहीं पर यदि खेतों में पानी भरा है तो उसे निकालने का प्रयास करना चाहिए। बरसात के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार होने की उम्मीद है। क्योंकि और दिनों के मुकाबले गुरुवार को बिजली की खपत कम हो गई। एसी व कूलर चलने बंद हो गए। दिन में पंखे की हवा भी अच्छी लग रही थी।

 
 