चीफ इंजीनियर के निजी सचिव और आयुक्त पर एसीबी ने कसा शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारा छापा

चीफ इंजीनियर के निजी सचिव और आयुक्त पर एसीबी ने कसा शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारा छापा

जयपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जगह रेड मारी है। जयपुर में डीएलबी चीफ इंजीनियर के निजी सचिव, सांचौर नगरपरिषद आयुक्त योगेश आचार्य और दो सहायकों पर एसीबी ने अपना शिकंजा कसा है। टीम ने आज कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस वक्त एसीबी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) चीफ इंजीनियर के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की है। फिलहाल टीमें कार्यालय और आवास सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस प्रकरण में एसीबी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आएगी। इससे पहले गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की विशेष यूनिट ने जोधपुर में वीआरएस लेने वाली एएनएम की पेंशन बनाने की एवज में 11 हजार रुपए रिश्वत लेने पर ईएसआई अस्पताल के वरिष्ठ सहायक और सीनियर नर्सिंग अफसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वरिष्ठ सहायक ने रिश्वत लेकर सीनियर नर्सिंग अफसर को दी थी। पीड़ित से 35 हजार रुपए पहले ही ले लिए गए थे।