rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, भारी बारिश की नई चेतावनी जारी

जयपुर। प्रदेश में मानसून का चौथा चक्र राहत लेकर आया। परिसंचरण तंत्र के कारण कई जिलों में मानसून की जमकर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के लिए नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर और पाली में मध्यम-तेज बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, दौसा, टोंक, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बीकानेर, जालोर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बूंदी, कोटा, बारां, बाड़मेर, जैसलमेर और झालवाड़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। वहीं सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी में पांच इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। दिन में बारिश के कई दौर चलने के कारण जगह- जगह पानी भर गया।जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। दुकानें देरी से खुली। कई दुकानों व मकानों में पानी घुस गया।