











पिता ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर उतारा मौत के घाट
चूरू। शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद खेत में जाकर आरोपी बेटे ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सादुलपुर कस्बे के भाखरा गांव की है। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मृतक महेंद्र सिंह की पुत्री नीलम निवासी कालरी ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि सोमवार शाम को मैंने पिता को फोन किया था। इस दौरान भाई मानसिंह और पिता के बीच झगड़ा हो रहा था। इसके बाद पीहर आई तो मां ने बताया कि भाई मानसिंह ने पिता की कुल्हाड़ी से वार हत्या कर दी और मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।

 
 