बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम कराएगा भारी बारिश, अभी-अभी आईएमडी का डबल अलर्ट जारी

जयपुर। अरब सागर में पैदा हुए चक्रवाती तूफान असर धीरे-धीरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर खत्म हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को बनने की संभावना है। साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है। इनके प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर पाली, अलवर, चूरू, जयपुर, सीकर, नागौर और अजमेर जिलों में कुछ स्थानों में मध्यम से तेज बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।