rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर में इस जगह बस पलटी, एक दर्जन से अधिक हुए घायल

बीकानेर। बज्जू के इंदिरा गांधी नहर की 95 आरडी पर बुधवार रात करीब 10.30 बजे बस पलटने से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पूगल से बाड़मेर की तरफ जा रही एक निजी बस बज्जू क्षेत्र के बरसलपुर ब्रांच की 95 आरडी के पास पलट गई, जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को रात करीब 11.15 बजे बज्जू के राजकीय सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया।

हादसे में रामजी पुत्र पतराम चौहटन, पुष्पा पत्नी लखासिंह पूगल, मिठुराम पुत्र पदमाराम बाड़मेर, सविता पत्नी गोपाल बाड़मेर, पदमादेवी पत्नी खेताराम, ललित पुत्र हरचन्दराम, हरचंदराम पुत्र भगवानाराम, सुशील पुत्र कालाराम, मुल्तानाराम पुत्र सालूराम, चांदनी देवी पत्नी कालाराम, इंदरसिंह पुत्र सरदारसिंह, नाथूसिंह पुत्र गुमानसिंह, कवदान पुत्र रूपदान, कानाराम पुत्र हीराराम घायल हुए। हादसे की सूचना पर मौके पर रणजीतपुरा और बज्जू पुलिस पहुंची।