rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, भारत पाक सीमा पर बसे हुए लोग देश की सुरक्षा में बीएसएफ जवानों के साथ द्वितीय पंक्ति के रूप में खड़े हैं। सीमावर्ती क्षेत्र 32 केवाईडी निवासी सहीराम डुडी व धनराज डुडी ने बताया कि बुधवार 30 अक्टूबर को अपने खेत में फसल की कटाई कर रहे थे इस दौरान अचानक लावारिस वस्तु दिखाई दी जिसके बारे में बीएसएफ जी ब्रांच के रामधन व बिरधाराम को सूचना दी।

बीएसएफ ने बिना कोई देरी किए तुरन्त कार्यवाही करते हुए लावारिस वस्तु को अपने कब्जे में लिया जिसमें हीरोइन मिली। इसी तरह कुछ समय पहले भी चक 2 केडब्ल्यूम ग्राम पंचायत के 2 केवाईएम में भी हिरोइन की सूचना सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने देकर हीरोइन पकड़वाई थी। धनराज डुडी वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में सजग रहने वाले द्वितीय पंक्ति के रक्षकों का सीमाजन कल्याण समिति द्वारा 32 केवाईडी में समान किया गया। इस अवसर पर सीमा जन कल्याण समिति खाजूवाला के संपर्क प्रमुख ऐडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत ने आयोजित समान कार्यक्रम में कहा कि सीमा पर बसने वाला समाज अपनी जागरूकता और सजगता से आंतरिक सीमा क्षेत्र में होने वाली अवांछित घटनाओं को रोकने में सेना का सदैव सहायक बनता है।

सीमा जन कल्याण समिति के जिला सह मंत्री बृजलाल चाहर ने दोनों जागरूक नागरिकों को समिति की तरफ से भारत माता की तस्वीर व मोमेंटो देकर समानित व धन्यवाद दिया गया।