rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ये 2 खिलाड़ी चोटिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगा. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम पर्थ के वाका (WACA) स्टेडियम में बंद दरवाजों में भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है.इस अभ्यास मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 15 रन बना सके. कोहली तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच थमा बैठे. मुकाबले से पहले कोहली को स्कैन के लिए ले जाया गया था, हालांकि अच्छी बात यह रही कि कोहली पूरी तरह फिट हैं और उन्होंने अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 93 रन बना पाए थे. यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वो सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर बोल्ड हो गए. नीतीश ने बाद में ध्रुव जुरेल को भी स्लिप में आउट करवाया. नंबर-3 पर उतरे शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की और लगभग दो घंटे क्रीज पर रहने के बावजूद स्ट्राइक रोटेट करने के लिए संघर्ष किया. शुभमन 28 रन बनाकर नवदीप सैनी की शॉर्ट लेंथ गेंद पर विकेट खो बैठे. उधर केएल राहुल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और शॉर्ट बॉलिंग को बखूबी संभाल रहे थे, लेकिन तभी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनके दाएँ कोहनी पर जा लगी. इसके चलेत उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. राहुल की चोट की पूरी गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है. हालांकि उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. भारत ने ब्रेक के समय 28 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बनाए.