











श्रीगंगानगर, बीकानेर रेंज में 23 एएसआई एसआई विभागीय पदोन्नति के माध्यम से बन गए है, इन पदोन्नति एसआई को पीसीसी के लिए भेजा जायेगा।
बीकानेर रेंज में वर्ष 2018-19 से 24 पद रिक्त थे. इन सभी एसआई को पुलिस केडर कोर्स के लिए जयपुर राजस्थान पोलिस अकादमी भेजा जायेगा ट्रेनिंग के बाद उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी।
विभागीय पदोन्नति के लिए, सामान्य वर्ग में 17, एससी 5 व 2 एसटी पर पोस्टिंग हुई है, व एससी वर्ग का एक पद रिक्त रह गया है।
जानकारी के मुताबिक़ :- 
 ब्रह्म्प्रकाशसिंह,भानीदान,जयकुमार,भगतसिंह,बलवंतसिंह,महेंद्रसिंह,रामकेश,हरपालसिंह,ओमप्रकाश,हनुमानसिंह,रामचन्द्र,मंजीतकौर,आदेशकुमार,पवनकुमार,विजयपाल,गिरधारीसिंह,माणकलाल,ओमप्रकाश,महेंद्रसिंह,हरबंशलाल,जयवीर,रणवीरसिंह,तथारामकिशन एसआई बन गये है।

 
 