rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे

पोकरण। क्षेत्र के रामदेवरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर निर्मित पुलिए पर एक निजी यात्री बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार एक महिला सहित तीन जने और बस की छत पर सवार एक यात्री घायल हो गया। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। एक निजी यात्री बस सोमवार को सुबह करीब 11 बजे पोकरण से फलोदी के लिए रवाना हुई। करीब साढ़े 11 बजे रामदेवरा से फलोदी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर स्थित सरणायत पुलिए पर मोड़ में सामने से आ रही एक कार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार मुंबई के बोरीवली निवासी प्रफुल राठी (55) पुत्र मोहनलाल, उसकी पत्नी सोनाली (51) व कार चालक जोधपुर के खेड़ापा थानांतर्गत लवेरा निवासी राजेन्द्र (24) पुत्र लालाराम घायल हो गए। जबकि प्रफुल के पुत्र हर्ष को कोई चोट नहीं लगी। साथ ही बस की छत पर सवार बूंदी निवासी हेमराज (19) पुत्र जगदीश नीचे गिरकर घायल हो गया। सूचना पर एनएचएआइ टोल से एम्बुलेंस के पायलट रघुवीरसिंह तंवर व ईएमटी महावीरसिंह मौके पर पहुंचे और कार सवार घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। बस की छत से गिरने से घायल हेमराज को पहले रामदेवरा अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से पोकरण लाया गया। पोकरण में प्राथमिक उपचार के बाद प्रफुल, राजेन्द्र व हेमराज को जोधपुर रैफर किया गया। इसके अलावा बस सवार कुछ सवारियों को मामूली चोटें लगी। जिन्हें रामदेवरा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। सूचना पर रामदेवरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया। पोकरण थाने से सहायक उपनिरीक्षक भगवानाराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।