rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू! 9-10-11 दिसंबर को कोल्ड वेव का आईएमडी अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का आगाज हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर से राजस्थान के कई शहरों में कोल्ड वेव चलने की संभावना जताई है। साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में 9-10-11 दिसम्बर को हनुमानगढ़, 10-11 दिसम्बर को चूरू और 11 दिसम्बर को श्रीगंगानगर में शीतलहर चलाने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं में 10-11 दिसम्बर, सीकर में 10-11 दिसम्बर को शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते दो दिन से राजस्थान में सर्दी का असर देखा जा रहा है। हालांकि दिन में सूरज की रोशनी तेज पड़ रही है लेकिन हवाओं से सर्दी का अहसास हो रहा है वहीं रात में भी सर्द हवा की वजह से पारा गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। बीते 24 घंटे में 15 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।