











खाजूवाला, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 6 पीएचएम में प्रथम वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लुम्बाराम खीचड़, विशिष्ठ अतिथि रणवीर भाम्भू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निजी शिक्षण संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भाम्भू, अध्यापक काशी सारस्वत भी उपस्थित रहे।
 प्रधानाचार्य शिवकुमार साहू ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 6 पीएचएम में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य, गायन तथा नाटक आदि प्रस्तुत किए। सोमवार को कार्यक्रम में भामाशाह स्व.वेदप्रकाश गोदारा के पुत्र रमेश व सुरेश गोदारा ने बच्चों के लिए विद्यालय को वाटर कुलर भेंट किया। इस मौके पर अध्यापिका सुखमणी, सावित्री गोयल व सुमन कुमारी तथा अध्यापक रामावतार उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीण इब्राहिम खां, रमेश कुमार, नजीर खां, बिकर सिंह, पवन कुमार, रमजूद्दीन खां सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 
 