rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री का पद संभाले आज एक साल हो गया है। प्रदेश में आज भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता को कई सौगात देने जा रहे है।

राजधानी जयपुर में सीएम भजनलाल विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजधानी जयपुर में अंत्योदय सेवा शिविर की शुरुआत करेंगे। पिंजरापोल गौशाला में होने वाले इस कार्यक्रम में दो हजार दिव्यांग जनो को स्कूटी वितरित की जाएगी। दस हजार विशेष योग्यजनों को आर्टिफिशियल लिम्ब और अन्य उपकरण भी वितरित किए जायेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का भी सीएम शुभारम्भ करेंगे। जयपुर के अलावा वे पूंछड़ी का लौटा में भी विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इन योजनाओ की सीएम करेंगे शुरुआत:-

1. दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए सीएम आयुष्मान बाल सम्बल योजना।

2. सीएम विश्वकर्मा पेंशन योजना ।

3. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना ।

4. सीएम सद्भावना केन्द्र कार्यक्रम ।

5. सीएम स्वनिधि योजना ।

6. 11 हजार स्ट्रीट वैंडर्स को ऋण की स्वीकृति।

7. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ट्रेड्स के 30 हजार दस्तकारों को दो प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान ।

8. आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान।

9. आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की शुरुआत। – पीएम शहरी आवास योजना के तहत 5 हजार परिवारों को प्रथम किस्त जारी होगी।

10. प्रदेश भर में 500 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे, 60 हजार यूनिट रक्त एकत्र किया जाएगा।

11. 100 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने की घोषणा।