rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ के भिरानी थानाक्षेत्र के गांव शिवदानपुरा बुढ़ेर की है, यह घटना जिसको सुनकर हर किसी की रूह काँप गयी, घट्न है सोमवार मध्यरात्रि की जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बेटो की बड़ी बेरहमी के साथ धारदार हथियार से तीनो को हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी पति चतर सिंह फरार हो गया।
घटना का पता चलते ही पुरे गाँव में सनसनी फ़ैल गयी, गाँव वालो की भीड़ एकत्रित हो गयी एव पुलिस को सुचना दे कर घटना स्थल पर बुलाया जिसके बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।

सम्पर्क सूत्रों से पता चला है की ह्त्या के पश्चात मंगलवार सुबह आरोपी पति ने कीटनाशक पीकर आत्यहत्या की कोशिश की। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मंगलवार सुबह पति ने भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसकी बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

सुसाइड नोट :-

चतर सिंह ने जहर पीने से पहले खेत में छोड़े दो पेज पर लिखा कि सारा कांड कराने का कारण है राजेश पुत्र इंद्राज महला। सभी को हाथ जोड़ कर लिखता हूं भाइयों और बहनों किसी का बसा हुआ घर मत उजाड़ना। मैंने मेरा घर उजाड़ा है बहुत रो-रोकर, क्योंकि इस इंसान ने चार बार इस माह में उठवाने व मारने की धमकी दी, पर मैं झेलता रहा। अब आखिर में चारों रास्ते मेरे बिल्कुल बंद कर दिए सुमन व राजेश महला ने। तब मैंने यह सारा खेल खेला। आगे आप जानो। साहब, मैं ये सच-2 लिख रहा हूं। सर, अगर मैं किसी साइड से दोषी था तो आप गांव या रिश्तेदार से एक बार कहवा देना। आप जो चाहो सजा दे देना।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खुद ने ही रिश्तेदारों व ग्रामीणों को दी सारी जानकारी

हत्यारोपी चतरसिंह ने वारदात को अंजाम देने के बाद गांव में रहने वाले रिश्तेदारों और ग्रामीणों को घटना को अंजाम देने के बारे में बताया और फिर रातभर खेत में छिपा रहा। सुबह उसने किसी समय स्प्रे का सेवन कर लिया। इससे पहले उसने एक रिश्तेदार को कॉल कर कहा कि वह कुछ ही देर का मेहमान है। इस पर परिजनों ने उसे खेत में स्प्रे पीने से गंभीर हालत में पाया और भादरा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। हनुमानगढ़ रेफर करने के बाद भी एंबुलेंस के अभाव में वह करीब डेढ़ घंटे तक भादरा सीएचसी में तड़पता रहा। इसके बाद एंबुलेंस आने पर उसे हनुमानगढ़ रवाना किया गया। चतरसिंह के पिता इंद्राज ने दो शादियां की थी। इसमें पहली मां से चतरसिंह जबकि दूसरी मां से दो पुत्र कृष्ण और राजेश हैं। राजेश और सुमन के संबंधों को लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। मामला दर्ज होने के बाद राजेश ने पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका कोई दोष नहीं हैं। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने बताया कि गांव शिवदानपुरा बुढ़ेर में चत्तर सिंह (35) ने सोमवार रात करीब नौ बजे अपनी पत्नी सुमन (32) व दो बेटों विनोद (08) व कार्तिक (05) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद वह फरार हो गया।
चत्तर सिंह अपनी पत्नी सुमन के चरित्र पर पूर्व से ही संदेह करता था। इस बात को लेकर पहले भी पति-पत्नी में कई बार झगड़ा हो चुका था।
वारदात की सूचना ग्रामीणों ने भिरानी पुलिस को सोमवार रात करीब दस बजे दी। इस पर भिरानी थानाधिकारी राजाराम लेघा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में लिए। हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा और भादरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।