











बीकानेर, डूंगरगढ़-सरदारशहर-राजगढ़ नेशनल हाइवे-6 रोड पर 04 मार्च 2020 बुधवार सुबह से टोल वसूली शुरू हो चुकी है। 
शुल्कपरियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आडसर, नैनासर तथा धोलिया पर टोल बूथ बनाए गए हैं। टेम्पो, कार, टैक्सियां तथा निजी कार-जीप को आडसर टोल बूथ पर 60, नैनासर पर 55 तथा धोलिया से निकलने पर 40 रुपए देने होंगे। वहीं मोटर लारी, बसें और अन्य भारी मशीनरी जैसे मिट्टी हटाने वाली मशीनों और मिनी बसों को क्रमश: 150, 135 तथा 95 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार 5 टन तक के रजिस्ट्रीकृत लदान भार वाले ट्रकों को क्रमश: 300, 270 तथा 190 रुपए चुकाने पड़ेंगे। मल्टी एक्सल ट्रक तथा ट्रेलर के लिए क्रमश: 490, 445 तथा 315 रुपए देने पड़ेंगे। राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस सड़क पर स्थापित तीन टोल बूथों पर श्रेणीवार वाहनों के एक बार गुजरने पर टोल दरें अलग-अलग होंगी।

 
 