











बीकानेर, बीकानेर पीबीएम अस्पताल से शुक्रवार रात को दो बांग्लादेशी पर्यटक पीबीएम प्रशासन को बिना कोई सुचना करे वहां से चले गये। जिसके बाद प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी।
पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के.बैरवाल ने बताया कि बीकानेर घूमने आए दो बांग्लादेशी पर्यटकों को शहर के एक होटल संचालक ने स्क्रीनिंग करवाने के लिए पीबीएम अस्पताल भेज दिया। जहां पीबीएम के रेजिडेंट्स ने उन्हें भर्ती कर लिया। अधीक्षक के अनुसार दोनों पर्यटकों को जुखाम-खांसी कुछ नहीं था। लेकिन रात को दोनों पर्यटक पीबीएम के डॉक्टर्स की बिना अनुमति से यहां से निकल गए। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम देर रात का इन दोनों पर्यटकों की तलाशने में लगी रही, लेकिन उन दोनों पर्यटकों को कही पर सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद पीबीएम प्रशासन ने जिला कलक्टर को भी सूचना दी। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि दोनों पर्यटकों की लोकेशन अब जयपुर आ रही है।
भले ही उन दोनों पर्यटकों को खांसी-जुखाम नहीं था, फिर भी डॉक्टर्स की बिना अनुमति पीबीएम अस्पताल से इस तरह गायब हो जाना पीबीएम प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
होटल संचालक की गलती :-
यहां पर होटल संचालक की भी गलती सामने आई है। होटल संचालक को दोनों पर्यटकों को सीधे पीबीएम नहीं भेजना चाहिए था, पहले स्वास्थ्य विभाग को सूचना करनी चाहिए थी। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर दोनों पर्यटकों की स्क्रीनिंग करती, जिसमें जुखाम-खांसी के लक्षण होते तो टीम अपने-आप अपनी निगरानी में दोनों को रखती। हैरत की बात यह भी है कि दोनों किस होटल से पीबीएम अस्पताल पहुंचे ये भी पता नही चला है।

 
 