rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: प्रदेश में गिवअप अभियान पर नया अपडेट, खाद्य विभाग के अफसर कर रहे खेल, राशन डीलर्स हुए परेशान

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने के लिए शुरू किया गया गिवअप अभियान जयपुर जिले में विवादों का अभियान बनता जा रहा है। विभाग में योजना से अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने का आंकड़ा बढ़ाने की आपाधापी मची है।

राशन डीलर्स से मांग रहे हैं पांच-पांच आवेदन:-

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फील्ड में तैनात प्रवर्तन अधिकारी योजना से अपात्रों के नाम हटाने के लिए राशन डीलर्स से पांच-पांच आवेदन मांग रहे हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश का राशन डीलर्स ने विरोध शुरू कर दिया है।

आंकड़ा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है परेशान:-

राशन डीलर्स ने कहा कि गिवअप अभियान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए हमें परेशान किया जा रहा है। योजना से नाम हटाने के लिए अगर लाभार्थी से आवेदन भरने के लिए कहते हैं तो वे मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार लाभार्थी कह रहे हैं कि राशन डीलर हमारे नाम हटाने वाला कौन होता है। इसके लिए ग्रामसेवक, तहसीलदार और पटवारी अधिकृत हैं। हम पात्र लाभार्थी हैं और नाम हटाने के लिए आवेदन क्यों दें। डीलर्स व लाभार्थियों में विवाद की स्थिति होने के कारण लाभार्थी गेहूं लेने भी नहीं आ रहे हैं।

आवेदन मांगते ही डीलर्स व लाभार्थी में मारपीट तक की नौबत:-

योजना से अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने के लिए निश्चित प्रक्रिया है। अब गिवअप अभियान के लिए राशन डीलर्स से भी पांच-पांच आवेदन मांगे जा रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। आवेदन मांगते ही डीलर्स व लाभार्थी में मारपीट तक की नौबत आ रही है।