rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

शहर के इन तीन स्पा सेंटरों में चल रहा था ‘खेला’! पुलिस ने दी दबिश, 9 को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधि का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की औचक छापेमारी में 9 युवक पकड़े गए हैं। पुलिस ने बताया कि तीन स्पा सेंटरों में लगातार गलत काम होने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

दरअसल, पूरा मामला शास्त्रीनगर थाना पुलिस क्षेत्र का है, जहां कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के आस-पास संचालित होने वाले तीन स्पा सेंटरों पर छापे मारकर पुलिस ने 9 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटरों में लगातार अनैतिक गतिविधियां चल रही थी ऐसे में जिले की ईस्ट और वेस्ट पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की।

सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा ने बताया कि कल्पतरू शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थी। शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली, एसआइ शैतान चौधरी, पदमा शर्मा और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट पश्चिम व पूर्व की महिला सिपाहियों के साथ स्काई स्टेप स्पा सेंटर, प्योर प्लस और सांवरिया स्पा सेंटर पर छापे मारे।