खाजूवाला: 30 घंटे की तलाश के बाद केवाईडी नहर के 61 हैड से मिला लापता युवक का शव, 7 जून से था लापता

खाजूवाला: 30 घंटे की तलाश के बाद केवाईडी नहर के 61 हैड से मिला लापता युवक का शव, 7 जून से था लापता

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, श्रीगंगानगर जिले के रावला क्षेत्र से मजदूरी के लिए घर से निकले युवक का शव सोमवार को खाजूवाला क्षेत्र की केवाईडी नहर के 61 हेड में मिल गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र रामकुमार कुम्हार निवासी 10 डीओएल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील 7 जून की शाम को घर से मजदूरी करने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद से वह लापता था। परिजनों द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों को शक था कि सुनील नहर में गिर गया होगा, क्योंकि घटनास्थल के पास उसका मोबाइल और टिफिन बरामद हुआ था। इसके बाद परिजन रविवार को पूरे दिन केवाईडी नहर में उसकी तलाश करते रहे।

30 घंटे की तलाश के बाद सोमवार को खाजूवाला के 61 हैड पुल के पास पानी में शव तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना पर खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई रावताराम व हेड कांस्टेबल ईश्वरराम ने बताया कि शव की शिनाख्त मृतक के चाचा सोहनलाल ने की। उन्होंने बताया कि सुनील 7 जून को मजदूरी के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने हर संभावित जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को जब सूचना मिली कि नहर में एक युवक का शव मिला है, तो परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखकर उसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।