rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान के 4 जिलों के लिए मौसम विभाग का Yellow Alert, प्री-मानसून करा सकता है झमाझम बारिश

मौसम विभाग जयपुर ने बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 12 जून की रात को हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने अपने अनुमान में बताया है कि इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज सतही हवा चल सकती है। इस दौरान मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने आमजन से मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान में शरण लेने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा कि बिजली कड़कने के दौरान अपने घरों से इलेक्ट्रिक प्लग निकाल दें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान
दरअसल, पिछले सप्ताह से लगभग पूरा राजस्थान हीटवेव की चपेट में है। 12 जून को श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है। राज्य में सबसे कम तापमान प्रतापगढ़ जिले में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
14 जून को इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 जून को कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में 15 जून को दोपहर के बाद से मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है।
17-20 जून के दौरान शुरू हो सकता है बारिश का दौर
मौसम विभाग ने 11 जून को बताया है कि प्रदेश में 17-20 जून के बाद मेघ गर्जन और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। मानसून अभी राजस्थान से दूर है, लेकिन उसका असर अब जल्द ही प्रदेश में दिख सकता है।