rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला ब्रेकिंग: सॉर्ट-सर्किट के कारण बस में लगी आग

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला के चक 28 केजेडी के पास शनिवार सुबह एक बस में अचानक आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही सवारियो को उतार लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी विकास नाई ने बताया कि खाजूवाला के गांव मुस्लिमजोडी में भागवत कथा चल रही है। इस कथा में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए बस लगाई गई थी। वही यह बस शनिवार सुबह 9:30 के आस-पास 28 केजेडी से लोगो को लेकर मुस्लिमजोडी के लिए रवाना हुई। बस 28 केजेडी से कुछ दूर जाते ही बस में अचानक सॉर्ट सर्किट की स्मेल आने लगी। बस में पूर्व परिचालक बलराम नाई भी थे। जिन्होंने सूझ बूझ दिखाते हुए। बस को रुकवाया और सवारियों को बाहर निकाला तथा बैटरी के तार भी हटाये। लेकिन हवा तेज चलने के कारण बस में आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह जल के राख हो गयी। पूर्व कंडक्टर बलराम नाई की सूझ बूझ से सवारियों की बची जान। बस में आगजनी की सूचना सोशल मीडिया पर फैल गई। वही पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई ।