rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

IMD Alert: राजस्थान में प्री-मानसून सक्रिय, अगले 3 घंटों में इन 5 जिलों में बारिश की संभावना, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में मानसून की पूर्व गतिविधियां तेज हो गई हैं और शनिवार को मौसम विभाग ने एक ही दिन में अब तक चार बार बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि शनिवार को सुबह छह बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए इन अलर्ट्स में अगले तीन घंटे के भीतर बारिश होने की संभावना जताई गई है, जो मानसून के करीब आने का संकेत माने जा रहे हैं।

ताजा अलर्ट दोपहर एक बजे जारी हुआ, जिसमें मौसम विभाग ने बताया कि जैसलमेर, बाड़मेर, राजसमंद, उदयपुर और जालोर जिलों सहित इनसे सटे क्षेत्रों में अगले तीन घंटों में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। साथ ही मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि मेघगर्जन के समय खुले स्थानों पर खड़े न रहें। पेड़ों के नीचे शरण लेना खतरनाक हो सकता है। साथ ही घरों में सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग हटाकर सुरक्षित स्थान पर रहें और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें।