rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

परिवादी ने शनिवार को करवाया था मुकदमा, उसी से ही हो गई रुपयों की बरामदगी

खाजूवाला, पिछले तीन दिनों से तंत्र-मंत्र विधि से रुपए दुगुना करने के मामले का रविवार को खुलासा हुआ। पिछले दो दिनों से पुलिस फरार तांत्रिक का पीछा कर रही थी। बताया भी जा रहा था कि तांत्रिक रुपए लेकर भागा है। वहीं रविवार को इस मामले नया मोड़ ले लिया। पुलिस ने रविवार सुबह से ही सक्रियता दिखाते हुए मृतक गफार खां के पुत्र से कड़ी पूछताछ करने पर 40 लाख रुपए मृतक की गाड़ी से बरामद किए। वहीं पूरे दिन पुलिस ने दर्जनों लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर समाचार लिखे जाने तक 10 लाख रुपए और बरामद कर लिये। रुपए दुगुना करने को लेकर पूरी मण्डी में चर्चा का विषय बना हुआ था तथा सोशल मीडिया पर लगातार बहस जारी थी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुए घटनाक्रम व ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर पुलिस लगातार सर्किय थी। जिसको लेकर अलग-अलग टीमों का गठन करके फरार तांत्रिक का पीछा किया जा रहा था साथ ही इस मामले की तह तक जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने तांत्रिक के सहयोगी रामस्वरूप व मनोज वर्मा को डिटेन कर लगातार पूछताछ जारी रखी। जिससे पुलिस को मालूम हुआ कि तांत्रिक व उनके सहयोगियों द्वारा रुपए नहीं ले जाए गए। तब पुलिस का शक मृतक गफार के परिवार के आस-पास घुमने लगा। जिसपर पुलिस ने मृतक गफार के पुत्र सलमान तथा परिवार के अन्य सदस्यों को डिटेन कर कड़ी पूछताछ शुरू की। वहीं रविवार को सलमान पर पुलिस को शक हुआ तो मृतक की गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसकी डिग्गी में 40 लाख एक कट्टे रखे हुए मिले। पुलिस को 40 लाख रुपए मिलने के बाद शक और गहरा होता गया तो परिवार के अन्य लोगों से गहनता से पूछताछ करने पर देर रात्रि समाचार लिखे जाने तक 10 लाख रुपए की और बरामदगी करने की पुलिस ने पुष्टी की।


गौरतलब है कि खाजूवाला में जब से यह घटनाक्रम हुआ है तब से लोगों का कहना है रुपए 50 लाख से ज्यादा हो सकते है। जिसपर पुलिस ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का भी रुपया तांत्रिक व इनके सहयोगी ठगों को किसी ने दिया है तो पुलिस को सूचना कर सकते है। वहीं रविवार को जब इस मामले में नया मोड़ आया तब से पुलिस थाना खाजूवाला में लोगों का जमावड़ा रहा तथा प्रत्येक व्यक्ति इस मामले की जानकारी को लेकर आतुर था।