rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान में फिर अटका मानसून, 24 घंटे में नहीं बदली ट्रफ लाइन, 20-21 जून को अति भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर। मानसून 18 जून को ही तूफानी रफ्तार से राजस्थान में दस्तक दिया और एक दिन में ही आधे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में लिया। लेकिन एक बार फिर मानसून की रफ्तार थम सी गई। पिछले 24 घंटों में मानसून अपनी ट्रफ लाइन नहीं बदल सका। इस बीच IMD जयपुर ने राजस्थान में 2 सप्ताह के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

18 जून को मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मानसून ने करीब 500 किलोमीटर के क्षेत्र में को कवर किया और जयपुर तक पहुंच गया। ऐसे में मानसून ने 18 जून को ही पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, भीलवाड़ा, कोटा, सवाईमाधोपुर, पाली और भरतपुर आदि इलाकों को गिरफ्त में ले लिया।

मानसून नहीं बदल पाया ट्रफ लाइन
IMD जयपुर ने 18 जून को मानसून को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट साझा की, जिसमें बताया गया कि मानसून राजस्थान में दस्तक दे दिया है। मौजूदा समय में बाड़मेर, उदयपुर और जयपुर से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं इस दौरान मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया।