राजस्थान में भीषण हादसा, कार की टक्कर से उछलकर दूर-दूर गिरे 3 बाइक सवार; ननद-भाभी की मौत

राजस्थान में भीषण हादसा, कार की टक्कर से उछलकर दूर-दूर गिरे 3 बाइक सवार; ननद-भाभी की मौत

चित्तौड़गढ़। सदर थानान्तर्गत बराड़ा गांव की पुलिया के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार ननद-भाभी की मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेगर समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पहले अस्पताल की मोर्चरी के बाहर व बाद में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शाम तक शव मोर्चरी में ही रखे रहे। जानकारी के अनुसार बराड़ा निवासी रामेश्वरलाल जटिया सोमवार को सुबह अपनी पत्नी सुगना (34) व बड़ी बहन ओडूंद निवासी कमलाबाई (50) को लेकर बाइक पर ओडूंद जा रहा था। बराड़ा पुलिया के पास गलत दिशा से रफ्तार में आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों उछलकर दूर-दूर गिर गए। दुर्घटना में कमला बाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुगना व उसका पति रामेश्वरलाल गंभीर घायल हो गए।