











Weather Update: मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 3 जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज रविवार को राजस्थान के 3 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार प्रदेश के 3 जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम का मिजाज कुछ बदल जाएगा। राज्य में रविवार से एक बार फिर बारिश का दौर धीमा पड़ जाएगा। बताया जा रहा है कि आगामी सात दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हवा का रुख धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।
पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना:-
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की प्रबल संभावना है। पर पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आस-पास नया भारी बारिश का दौर पुन: सक्रिय होने की संभावना है।
अगले 3-4 दिन ज्यादातर हिस्सों में मौसम रहेगा साफ:-
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में रविवार से भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलेगी। अगले 3-4 दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। 27-28 जुलाई से राज्य में फिर से तेज बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। राज्य में एक नया वेदर सिस्टम जुलाई के आखिरी में सक्रिय हो सकता है, जिससे अच्छी बारिश होने की संभावना है।

 
 