rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Heavy Rain: राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में रेड अलर्ट; जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार दूसरे दिन तेज बारिश का दौर जारी है। इसी बीच धौलपुर में बारिश की संभावना को देखते हुए कलक्टर ने 28 से 30 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने आज चार जिलों में अ​त्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

धौलपुर में स्कूलों की छुट्टी:-                                          

धौलपुर में अगले तीन दिन तक अति भारी ​बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका के चलते धौलपुर जिला कलक्टर श्रीनिधी बीटी ने तीन दिन स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए है। आदेश के मुताबिक 28 से 30 जुलाई तक कक्षा 1 से 12 तक सभी निजी व सरकारी स्कूल व सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा। बता दें कि आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई होगी।

आज इन जिलों में बारिश का ट्रिपल अलर्ट:-

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अ​त्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज:-

मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। भारी से अति भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।