rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में बने कमरे में मिला नशे का जखीरा, 1.19 करोड़ का डोडा पोस्त और SUV जब्त

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा ग्रामीण थाना पुलिस ने तिरसिंगड़ी गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद कर एक लग्जरी एसयूवी को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बरामद डोडा पोस्त की बाजार मूल्य 1.19 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी से खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरसिंगड़ी गांव स्थित एक खेत में बने कमरे में भारी मात्रा में डोडा पोस्त रखा गया है, जिसकी क्षेत्र में आपूर्ति होनी है। सूचना पुख्ता होने पर ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर खेत मालिक हिदायत खान पुत्र शेरा खान निवासी तिरसिगड़ी के खेत में दबिश दी गई।

पुलिस ने खेत में बने कमरे में छुपाकर रखा 7 क्विंटल 89 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। साथ ही मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त एसयूवी जब्त करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी नगरखान पुत्र हुसैन खान को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

सप्लाई की थी तैयारी:-

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि फतेहगढ़ निवासी अनवरखान ने डोडा पोस्त की सप्लाई पहुंचाई है। बताया जा रहा है कि 40 कट्टों में भरा डोडा पोस्त स्थानीय स्तर पर सप्लाई होना था। पुलिस मामले से जुड़े तस्करों को लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनवर खान ने सप्लाई पहुंचाई थी। यह डोडा पोस्त की खेप चितौडगढ़ से आना सामने आया है। पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है।

इनकी रही विशेष भूमिका:-

एसपी मीना ने बताया कि कार्रवाई में हेड कांस्टेबल आनंद सिंह व कांस्टेबल रतन सिंह की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा एएसआई रामाराम, कांस्टेबल बाबू सिंह, सज्जन सिंह, नारायण सिंह, मगाराम, रतनलाल, मूलाराम, डीसीआरबी के लुंभाराम व शिवरतन शामिल रहे।