rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने ग्राम एमडी सहित तस्कर को किया गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नापासर थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से 6 ग्राम 20 मिलीग्राम एमडी (MDMA) ड्रग बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि यह कार्रवाई नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में की गई, जो कि पिछले 15 दिनों में नशे के खिलाफ पांचवीं बड़ी सफलता है।

थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि गुरुवार रात वे अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रोका और तलाशी के दौरान गाड़ी चालक हेतराम जाट निवासी राजेरा के पास से एमडी बरामद की।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी सहित थाने लाए। जंहा प्राथमिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी हेतराम एमडी की सप्लाई का काम करता था। अब पुलिस उससे यह जानने में जुटी है कि वह यह मादक पदार्थ कहां-कहां सप्लाई करता था और इसके पीछे कौन-कौन लोग सक्रिय हैं। इस कार्रवाई में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के साथ कांस्टेबल सुरेंद्र बाना, जयवीर और गोगराज की विशेष भूमिका रही। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नापासर क्षेत्र में नशे का धंधा करने वालों को अब अलर्ट हो जाना चाहिए, क्योंकि पुलिस की नजरें अब हर दिशा में हैं।