











PM Kisan Yojana: राजस्थान में पीएम किसान योजना में बड़ा घोटाला, हजारों अपात्रों ने डकारे 8 करोड़, अब होगी वसूली
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा किसानों की आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बताया जा रहा है कि जयपुर जिले की 11 तहसीलों में की गई जांच में खुलासा हुआ है कि पति और पत्नी दोनों ने योजना का लाभ ले लिया, जबकि नियमानुसार एक भूमिधारक कृषक परिवार का केवल एक सदस्य ही पात्र होता है।
सरकार की ओर से पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम डेटा के विश्लेषण के बाद यह घपला सामने आया है। अब सरकार अपात्र लोगों से वसूली करेगी। केंद्र के निर्देश पर ऐसे मामलों की जांच की जा रही है। अनुचित लाभ उठाने वाले लोगों को अगली किस्त नहीं दी जाएगी। बताया जा रहा है कि जिले में 4836 किसानों पर अनुचित लाभ उठाने का आरोप है। जयपुर जिले में 2 लाख 63 हजार 978 किसान पात्र हैं, जिनकी ई-केवाईसी हो गई है।
पहले भी 13 हजार से ज्यादा अपात्र आठ करोड़ हड़प चुके:-
इससे पहले राज्य में 13 हजार 520 अपात्र लोगों ने खुद को पाली जिले का किसान बताकर 8 करोड़ 26 लाख 66 हजार रुपए हड़प लिए। अन्य जिलों से भी ऐसी शिकायतें सहकारिता विभाग को मिली हैं। विभाग के मंत्री गौतम कुमार दक ने विधानसभा में इससे जुड़े सवाल के जवाब में यह कहा था कि अपात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, लेकिन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराके इतिश्री कर ली है।
राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी इस तरह का फर्जीवाड़ा हुआ है। अन्य राज्यों में अब तक अपात्र लाभार्थियों से 416 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है।

 
 