खाजूवाला: जर्जर भवनों से निकाल पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

खाजूवाला: जर्जर भवनों से निकाल पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

खाजूवाला। क्षेत्र में रुक-रुककर रिमझिम बरसात से मौसम खुशनुमा हुआ। वहीं नगरपालिका प्रशासन ने जर्जर भवनों को चिन्हित किया। जर्जर भवनों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिट किया। वहीं एक पूरी तरह से जर्जर हो चुके भवन को जेसीबी से गिराया गया। क्षेत्र में गुरुवार रात्रि से रुक-ररुक कर बरसात का दौर जारी रहा, जो शुक्रवार दोपहर तक देखने को मिला। दोपहर बाद मौसम साफ हो गया, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के कारण प्रशासन अलर्ट है। रिमझिम बरसात से किसानों के खेत में फसल को फायदा पहुंच रहा है।

नगरपलिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार तथा उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल के निर्देशन में बरसाती मौसम को देखते हुए वार्डों में पहुंच कर जर्जर मकानों को चिन्हित किया गया है। वार्ड नंबर 20, 22 तथा 16 से पांच परिवारों को जर्जर भवनों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं वार्ड नंबर 16 में पूरी तरह से जर्जर हो चुके भवन को जेसीबी से गिराया गया। नगरपालिका क्षेत्र में जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है तथा मण्डीवासियों से अपील की गई है कि बरसात का मौसम होने के कारण किसी भी नागरिक को भवन से संबंधित परेशानी हो तो नगर पालिका के कंट्रोल रूम में सूचना दें।