











जयपुर ब्रेकिंग: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 30 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त, 2 गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा मौखमपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 30 लाख रुपये की अवैध शराब की 690 पेटियां जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार इस मामले में ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है।
मौखमपुरा थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि अवैध नशा कारोबार के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर चंडीगढ़ से गुजरात की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी संजय मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर हाईवे पर नाकाबंदी की गई। बता दें कि इस दौरान एक ट्रक को रुकवाया और उसके चालक व खलासी से ट्रक में भरे माल के बारे में पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जब ट्रक की तलाशी ली तो बिना अनुमति पत्र के भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां व बीयर की 674 पेटियां मिलीं।
पुलिस ने तुरंत अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपी ट्रक चालक देशराज और खलासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। मोखमपुरा पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की।

 
 