कोविड-19: प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष यानी पीएम केयर्स फंड में जाने कैसे डोनेट कर सकते है.

नई दिल्‍ली, पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। इसी के चलते इससे निपटने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ‘इमर्जेंसी फंड’ का एलान किया. इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है। इस रकम का इस्‍तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगा। पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील की है।

कोई भी नागरिक या संस्‍थान इसके लिए pmindia.gov.in पर जा सकता है और नीचे दिए गए ब्‍योरे का इस्‍तेमाल करते हुए डोनेट कर सकता है।

अकाउंट का नाम : पीएम केयर्स
अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्‍टेट बैंक, नई दिल्‍ली, मुख्‍य शाखा
यूपीआई आईडी : pmcares@sbi

पेमेंट के लिए आप इन माध्‍यमों का उपयोग कर सकते हैं।

  1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
  2. इंटरनेट बैंकिंग
  3. आरटीजीएस/एनईएफट ..

आप यूपीआई से भी इस कोष में डोनेट कर सकते हैं। इसके लिए भीम, फोनपे, अमेजन, पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक इत्‍यादि का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।