rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भाद्रपद मास में राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग ने 6 सितम्बर सुबह 7:30 बजे 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, सीकर, बूंदी, बारा और कोटा जिले शामिल हैं। यहां कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने, मेघगर्जन व हल्की से मध्यम बारिश के साथ 20–30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ा:-

मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार दोपहर को और अधिक सक्रिय होकर वेल मार्क लो में तब्दील हो गया है। अगले 30 घंटों में इसके आगे बढ़ने व और तीव्र होकर 7 सितम्बर की सुबह तक दक्षिणी राजस्थान व उत्तरी गुजरात पर अवदाब के रूप में केंद्रित होने की आशंका है।

3 से 4 दिन तक भारी बारिश के आसार:-

इस सिस्टम के प्रभाव से उदयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिन भारी से लेकर अतिभारी बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना है। वहीं जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।