











बीकानेर: लॉरेंस के गुर्गों ने हैरी बॉक्सर को भेजी थी क्रिकेट बुकी के घर की लोकेशन और फोटो
बीकानेर। पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे श्रवणसिंह सोढ़ा और राजेश तर्ड ने बीकानेर में बड़े क्रिकेट बुकी और कारोबारी के घर की लोकेशन, फोटो हेरी बॉक्सर को भेजी थी। हेरी ने क्रिकेट बुकी को टारगेट पर ले रखा है। पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे एचएस बज्जू में भलूरी निवासी श्रवणसिंह सोढ़ा और खाजूवाला एचएस राजेश तर्ड को गिरफ्तार कर पांच पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। दोनों रिमांड पर हैं। छानबीन में सामने आया है कि लॉरेंस के खास हेरी ने बीकानेर में बड़े क्रिकेट बुकी और कारोबारी को टारगेट पर ले रखा है। इसका जिम्मा श्रवणसिंह और राजेश तर्ड को दिया गया है। दोनों अभियुक्तों ने क्रिकेट बुकी के घर की रैकी की। उसकी लोकेशन, फोटो विदेश में बैठे हेरी बॉक्सर को भेजी थी। पुलिस को अभियुक्तों के मोबाइल से इसके प्रमाण मिले हैं। इसके अलावा हैरी से सिग्नल एप पर बातचीत और चेटिंग की जानकारी भी मिली है। जिस क्रिकेट बुकी को टारगेट किया गया है, पुलिस उसके ठिकानों की निगरानी रखे हुए हैं। गौरतलब है कि अजमेर हाई सिक्युरिटी जेल में रहने के दौरान श्रवण की लॉरेंस गैंग के लोगों से मुलाकात हुई और वहीं हैरी बॉक्सर के संपर्क में आया और उससे बातचीत भी हुई थी। जेल से छूटने के बाद श्रवण लगातार हैरी के संपर्क में रहा और वारदातें भी कीं। श्रवण और राजेश के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी जांच व्यास कॉलोनी एसएचओ सुरेन्द्र पचार कर रहे हैं।

 
 