











श्रीगंगानगर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, कई जगहों पर छापेमारी अभियान चला
R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार फोन पर धमकाकर रंगदारी वसूलने की शिकायतों के बाद मंगलवार देर रात पुलिस ने गैंग के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई के पैतृक घर पर भी तलाशी अभियान चलाया गया।
गैंग के गुर्गों के ठिकानों पर दबिश
पुलिस की टीमों ने दूतावाली गांव स्थित लॉरेंस के घर के साथ-साथ उसके सहयोगियों अमित पंडित (15 Z), कार्तिक जाखड़ और विशाल पचार के घरों पर भी दबिश दी। वहीं, बीकानेर जिले के थाना कालू क्षेत्र में रोहित गोदारा के गांव में भी सर्च ऑपरेशन किया गया।
एसपी अमृता दुहन के निर्देश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के निर्देश पर की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी का मुख्य उद्देश्य गैंग के फाइनेंशियल नेटवर्क का पता लगाना था। जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य फोन कॉल्स के जरिए व्यापारियों और अन्य लोगों को धमकाकर वसूली कर रहे थे।
मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल
हाल ही में गैंग से जुड़े अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम.एन. ने राज्य स्तर पर 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की नई सूची जारी की थी। इसमें 12 नए अपराधियों को भी शामिल किया गया है, जिन पर लाखों रुपये का इनाम घोषित है। इस सूची में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई सदस्य भी शामिल हैं।
रोहित गोदारा का वायरल ऑडियो
उधर, हाल ही में रोहित गोदारा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने दावा किया कि उसका अब लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि गैंग से जुड़े अपराधी अब भी सक्रिय हैं और इन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

 
 