











भजनलाल सरकार से परिवहन को मिली नई रफ्तार, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 12 डिपो को मिली नई बसों की सौगात
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन का तेजी से विस्तार हो रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुरक्षित, सुलभ और आधुनिक यातायात सुविधा उपलब्ध हो। बजट घोषणा के तहत 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस और 12 सुपर लग्जरी बसों को निगम के बेड़े में शामिल किया गया है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्रीकरणी माता, कैंची धाम और कैलादेवी तक सीधी बस सेवाएं शुरू की गई हैं। परीक्षार्थियों को पांच दिन तक निःशुल्क यात्रा और रक्षाबंधन पर महिलाओं को दो दिन मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ मिला।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराये में छूट 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं, महिला यात्रियों व जरूरतमंदों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों में पैनिक बटन लगाए गए हैं। इन पहलों से यात्रा अब और सुविधाजनक व सुरक्षित हुई है।

 
 