











दौसा: ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की मालगाड़ी से कटकर मौत, आत्महत्या या हादसा—जांच जारी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के एक ट्रेनी दरोगा की सोमवार रात मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना दौसा जिले के जड़ाव फाटक के पास रात करीब 9:30 बजे हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजेंद्र सैनी निवासी बलवंतगढ़ (भुसावर), भरतपुर के रूप में हुई। वे फिलहाल धौलपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण पर तैनात थे।
भर्ती परीक्षा रद्द होने से थे तनाव में:-
हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द कर दिया था, जिस पर फिलहाल स्टे लगा हुआ है। इस फैसले से चयनित कई युवाओं की तरह राजेंद्र भी अपने भविष्य को लेकर असमंजस में थे और मानसिक तनाव झेल रहे थे।
व्हाट्सऐप चैट से खुला राज़:-
घटना से पहले राजेंद्र की एक चैट भी सामने आई है, जो उन्होंने 13 दिन पहले अपने बैच ग्रुप में साझा की थी। इसमें उन्होंने परिवार, शादी और पिता की खराब सेहत को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने लिखा था कि “शादी करूं या बहन की कराऊं, पढ़ाई आगे बढ़ाऊं या पापा की सेवा करूं, समझ नहीं आ रहा।” इस चैट के बाद उन्होंने किसी दोस्त के मैसेज का जवाब नहीं दिया।
शव की पहचान मोबाइल सिम से:-
घटना की जानकारी सबसे पहले मालगाड़ी चालक ने दौसा रेलवे स्टेशन प्रशासन को दी। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पहचान मोबाइल सिम से हुई। देर रात परिजनों को सूचना दी गई और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच:-
बांदीकुई जीआरपी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि राजेंद्र की मौत आत्महत्या थी या फिर यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा। इस घटना से परिवार, साथी और विभाग में गहरा सदमा है।

 
 