rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: नदी में नहाने गए परिवार के पांच सदस्य डूबे, चार की जान बची, एक लापता

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। पार्वती नदी में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूझबूझ से चार लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक युवक का देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। अब लापता युवक की तलाश मंगलवार को एसडीआरएफ टीम करेगी।

दुर्वास बालाजी मंदिर पर रुके थे परिवार के सदस्य:-

जानकारी के अनुसार, बसेड़ी क्षेत्र के गांव मठ धोर्र निवासी ऋषि गोस्वामी (46), पत्नी गुड्डी (43), बेटा सचिन (22), बहू आशु (21) और छोटा बेटा शिवम (20) पिछले आठ दिन से उपचार के लिए दुर्वास बालाजी मंदिर पर रुके हुए थे। सोमवार शाम सभी पार्वती नदी में स्नान करने गए थे।

नदी में मची अफरा-तफरी:-

नहाते समय पांचों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अचानक चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद ग्रामीणों और चरवाहों ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

लापता युवक की तलाश जारी:-

रात होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया। लापता युवक शिवम गोस्वामी की तलाश अब मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम करेगी। थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।