











राजस्थान पुलिस विभाग ने भर्ती प्रक्रिया में किया बदलाव, नए फैसले से खिलाड़ी नाराज, अब नहीं बन पाएंगे पुलिस कांस्टेबल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सीईटी अनिवार्य करने और नेशनल खिलाड़ियों को मिलने वाले बोनस अंक खत्म करने से खिलाड़ियों में नाराजगी बढ़ गई है। खिलाड़ियों का कहना है कि नई नीति खेल कोटे के उद्देश्य के खिलाफ है और इससे प्रतिभाएं हतोत्साहित होंगी।
पूर्व बास्केटबॉल कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने ऐलान किया कि शुक्रवार से 41 जिलों में खिलाड़ी जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। वहीं, पूर्व बॉक्सर राजू ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को ऐसे ही नियमों में उलझाया गया तो “प्रदेश में मेडल कहां से आएंगे?”
कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ ने भी सरकार पर खेल विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है।

 
 