rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

नई दिल्ली, सरकार ने शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर स्‍कीमों में से एक की शुरुआत कर दी है। इसके तहत उसने 4.07 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 30,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि जमा की है। उज्‍ज्‍वला स्‍कीम के तहत जिन 8 करोड़ गरीब परिवारों को एलपीजी मिला है, उन खातों में 5,000 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है।
प्रधानमंत्री जनधन ट्रांसफर स्‍कीम के पहले दिन 4 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 500-500 रुपये डाले गए। सरकार ने बैंकों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है, कि निष्क्रिय खातों को दोबारा सक्रिय किया जाए ताकि कोई भी लाभार्थी इससे वंचित न रह सके। वित्त मंत्रालय ने महिला जनधन खाताधारकों से राहत राशि की निकासी के लिए बैंकों में एक साथ नहीं पहुंचने और भीड़ लगाने से बचने को कहा है। इसके लिए बिजनेस करेस्‍पॉन्‍डेंट को भी डोर-स्‍टेप डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 9 अप्रैल तक सभी जनधन खातों में राहत राशि पहुंच जाएगी। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत तीन गैस सिलिंडरों की मुफ्त खरीद के लिए भी केंद्र ने 5000 करोड़ रुपये का फंड आठ करोड़ गरीब परिवारों के लिंक खातों में डाला है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां मई और जून की चार तारीख से पहले अग्रिम रूप में धनराशि को हस्तांतरित करेंगी जिससे गरीब परिवार एलपीजी सिलिंडर खरीद सकें।
21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी। सामाजिक दूरी का अनुपालन और लाभार्थियों की ओर से सुचारु रूप से पैसे निकालने के लिए सरकार ने खाते के आखिरी अंक के आधार पर भुगतान सारणी बनाई है। इस तय समय सारिणी के हिसाब से जिन महिला जनधन खाताधारकों की खाता संख्या का आखिरी अंक शून्य और एक है, उनके खाते में तीन अप्रैल को पैसे डाले गए हैं। जिनकी खाता संख्या का आखिरी अंक दो और तीन है, उन्हें चार अप्रैल को पैसे मिलेंगे. इसी तरह जिनके खाते का आखिरी अंक चार और पांच है उनके खाते में सात अप्रैल को और जिनकी खाता संख्या का आखिरी अंक छह और सात है, उनके खाते में आठ अप्रैल और आठ व नौ अंक वालों के खाते में नौ अप्रैल को पैसे डालें जाएंगे। खाताधारक इन तिथियों को या उसके बाद कभी भी अपने खाते से धन निकाल सकते हैं। यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिला जनधन खाताधारकों को दी जाने वाली 1,500 रुपये की राशि की तीन किस्तों की पहली किस्त है। प्रधानमंत्री जनधन योजना की महिला खाताधारकों समेत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के अन्य लाभार्थियों को सेवाएं मुहैया कराने में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक जैसे सरकारी बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। लाभार्थियों को नजदीकी एटीएम, बैंक मित्र, आम सेवा केंद्र जैसे अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि बैंकों में भीड़ लगने से बचा जा सके।