











भारत-पाक बॉर्डर पर पहली बार गूंजेगा मोबाइल नेटवर्क, जवानों और ग्रामीणों को बड़ा तोहफा
R.खबर ब्यूरो। भारत-पाक सीमा पर पहली बार मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होने जा रहा है। जैसलमेर जिले के अभयवाला BSF बीओपी पर नया BSNL टावर स्थापित किया गया है, जिसका ई-लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
इस पहल से न सिर्फ सीमा पर तैनात जवानों को संचार की सुविधा मिलेगी, बल्कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो गई है। अब सीमा चौकियों को स्थायी मोबाइल सिग्नल मिलेंगे और जवान हर वक्त अपने परिवार से जुड़े रह सकेंगे।
कार्यक्रम में BSF राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग, डीआईजी एमके नेगी और 192वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर मौजूद रहे। वहीं, BSNL TGM एनआर विश्नोई और DGM राकेश भट्टी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इससे गांव-गांव तक मोबाइल नेटवर्क का लाभ पहुंचेगा। ग्रामीण सीधे देश-दुनिया से जुड़ सकेंगे और आपात स्थिति में त्वरित संपर्क संभव होगा। सीमा सुरक्षा भी इससे और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 
 