rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Apple ने बनाया ChatGPT जैसा AI ऐप, जानें डिटेल्स और खास बातें

एप्पल अब अपने वॉयस असिस्टेंट सिरी को पूरी तरह से स्मार्ट चैटबॉट बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए एक इंटरनल आईफोन ऐप बनाया है, जिसका नाम Veritas रखा गया है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है ‘सच’। फिलहाल इस ऐप का उपयोग सिर्फ एप्पल के अंदर टेस्टिंग के लिए किया जा रहा है, लेकिन इसका उद्देश्य सिरी को पूरी तरह से री-डिज़ाइन करना है।

ओपनएआई जैसी इंटरफ़ेस की सुविधा:-

ब्लूमबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Veritas का इंटरफ़ेस चैटजीपीटी जैसी अनुभव प्रदान करता है। इसमें मल्टीपल कंवर्जेशन, पुराने चैट्स को याद रखने और लंबी बातचीत को स्मूदली हैंडल करने जैसे फीचर्स शामिल हैं। ऐप में एप्पल का नया सिस्टम Linwood यूज़ हो रहा है, जो कंपनी के खुद के language models को थर्ड-पार्टी AI टेक्नोलॉजी से मिलाकर बनाया गया है।

सिरी के नए फीचर्स का टेस्ट:-

Veritas ऐप के जरिए एप्पल के इंजीनियर्स सिरी के नए फीचर्स टेस्ट कर रहे हैं, जैसे कि फोटो एडिट करना, ईमेल और म्यूज़िक सर्च करना और इन-ऐप एक्शन पूरा करना। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में सिरी सिर्फ बेसिक कमांड नहीं, बल्कि ईमेल ढूंढना, म्यूज़िक में स्पेसिफिक सर्च करना और फोटो एडिट जैसी जटिल क्रियाएं भी वॉयस कमांड से कर सकेगी।

लॉन्च की संभावनाएँ:-

रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल इस AI-बेस्ड सिरी को मार्च 2026 तक लॉन्च कर सकता है। हालांकि पहले कुछ टेक्निकल परेशानियों की वजह से प्रोजेक्ट लेट हो गया था, क्योंकि पुराने टेस्ट में करीब 30% फीचर्स काम नहीं कर पा रहे थे। अब एप्पल ने सिरी में AI को इंटीग्रेट करने के लिए एक नई टीम तैयार की है।

पूरा इकोसिस्टम बनेगा AI-फ्रेंडली:-

एप्पल सिर्फ सिरी तक ही सीमित नहीं रहना चाहता। कंपनी अपने HomePod, Apple TV और Safari जैसे प्रोडक्ट्स में भी AI फीचर्स शामिल करने की तैयारी कर रही है। एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा है कि AI इस दशक का सबसे बड़ा बदलाव है और एप्पल इसका लीडर बनना चाहता है।