rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Rajasthan: खांसी की सिरप पीने से दो साल के मासूम की मौत, एक और मामला आया सामने

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, भरतपुर जिले के वैर उपखंड में खांसी की सिरप पीने से दो वर्षीय मासूम तीर्थराज की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, लुहासा निवासी निहालसिंह गुर्जर अपने बेटे को मामूली खांसी-जुकाम की शिकायत पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय वैर ले गए थे। डॉक्टर द्वारा दवाइयों के साथ दी गई कफ सिरप बच्चे को घर लौटकर पिलाई गई। सिरप पीने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

परिजन बच्चे को तुरंत वैर अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे भरतपुर और फिर जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि सरकारी अस्पताल से दी गई सिरप ही मौत की वजह बनी।

केसंस फार्मा की सिरप पर सवाल:-

बताया जा रहा है कि जयपुर स्थित केसंस फार्मा कंपनी की इसी सिरप के सेवन से भरतपुर और सीकर जिलों में भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 बच्चे बीमार हैं। यह सिरप मुफ्त दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई गई थी।

पहले भी विवादों में रही कंपनी:-

यह पहली बार नहीं है जब कंपनी पर सवाल उठे हों। 2023 में एक दवा की खामियां पकड़ में आने पर टेंडर से प्रतिबंधित किया गया था। 2021 में भी दिल्ली में इसी सिरप से 16 बच्चे बीमार हुए थे। बावजूद इसके कंपनी को नए टेंडर मिलते रहे। इस बीच कंपनी मालिक वीरेंद्र कुमार गुप्ता फरार बताया जा रहा है।

इस घटना से क्षेत्र में गहरा शोक है और ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।