











कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, 1 महीने पहले पति की हादसे में हो चुकी थी मौत
कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के भामाशाह मंडी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मरने वाली महिला की पहचान संगीता (25) के रूप में हुई है। संगीता अपने जेठ रामसिंह और लोकेश के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान कैंटर ने अचानक ओवरटेक करते हुए यू-टर्न लिया और बाइक उसके पिछले टायर की चपेट में आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पहले न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
सबसे दर्दनाक बात यह है कि महिला के पति सुनील कुमार की भी ठीक एक महीने पहले 3 सितंबर को झालावाड़ हाईवे पर मंडाना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। और अब 3 अक्टूबर को उसी महिला की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अनंतपुरा थाना पुलिस के एएसआई उदय सिंह ने बताया कि हादसा तब हुआ जब कैंटर भामाशाह मंडी पुलिया से उतरकर तेजी से यू-टर्न ले रहा था। इस दौरान बाइक पीछे से टकरा गई और महिला उसकी चपेट में आ गई। उसे कमर में गंभीर चोटें आई और उसने दम तोड़ दिया।

 
 