











6वीं मंजिल से गिरी नीट छात्रा, हालत नाजुक, सीढ़ियों से पैर फिसला
कोटा में एक हॉस्टल में, नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा छठी मंजिल से गिर गई। छात्रा सीढ़ियों से फिसल गई, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आईं। तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना बीती रात की है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। हॉस्टल इंचार्ज अमरप्रीत सिंह ने बताया कि प्राची पिछले दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। वह बोरखेड़ा इलाके के कोरल पार्क स्थित रॉयल एलीना हॉस्टल से गिर गई। प्राची चौधरी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की निवासी है और उसके घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है।

 
 