











दर्दनाक हादसा: बच्चों से भरी स्कूल बस बजरी डंपर से टकराई, 12 घायल, एक छात्रा गंभीर घायल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिवाड़-ईसरदा मार्ग पर बच्चों को लेकर जा रही एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर बजरी से भरे डंपर से टकरा गई और पलट गई।
बस में थे 40 बच्चे, मची चीख-पुकार:-
हादसे के वक्त बस में करीब 40 छात्र-छात्राएं सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलटते ही उसमें चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब 12 बच्चों को चोटें आईं, जिनमें एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद टोंक जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, बच्चों को निकाला बाहर:-
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे बच्चों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। राहत की बात यह रही कि अधिकांश बच्चों को मामूली चोटें आईं।
ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन:-
हादसे के बाद इलाके के ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि क्षेत्र में बजरी की कोई वैध लीज नहीं है, फिर भी बड़े पैमाने पर अवैध बजरी परिवहन हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिवाड़-ईसरदा मार्ग पर हर दिन सैकड़ों बजरी वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बजरी वाहनों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए और आज के हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
कैसे हुआ हादसा:-
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस चालक ने सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे बजरी से भरे डंपर से जा टकराई। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे खाई में पलट गई।

 
 