











पुलिस और डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, कार से 30 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। चुरू, शहर की सदर पुलिस और जिला विशेष टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को एनएच-52 पर ढाढर टोल के पास नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक कार से 30 किलो 350 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। कार में सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

ढाढर टोल पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी कार:-
जानकारी के अनुसार, सदर पुलिस और डीएसटी टीम एनएच-52 पर ढाढर टोल के पास नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान रतननगर की ओर से आती हरियाणा नंबर की एक कार को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी के दौरान कार से 30 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ।
पूछताछ में कार सवार आरोपी तस्कर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद पुलिस ने सभी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
हरियाणा ले जा रहे थे डोडा पोस्त:-
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अजमेर के पास से डोडा पोस्त खरीदकर हरियाणा ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार वाल्मीकि (30), सुरेश कुमार गुर्जर (40), संपत गुर्जर (31), सुभाष मेघवाल (40) और अवतार सिंह (27) शामिल हैं — सभी आरोपी हरियाणा के खेरातीखेड़ा निवासी हैं।
सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है।
टीम को मिली सफलता:-
इस कार्रवाई में सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, कांस्टेबल नवीन सांगवान, सरजीत सिंह, धर्मेंद्र, और डीएसटी टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है।

 
 